यूनियन नेता का दावा, मुख्यमंत्री के कारण MSRTC की 2200 बसें खरीदने की योजना रुकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी संघ के एक नेता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर करने में हुयी देरी के कारण निगम की 2,200 बसें खरीदने की योजना रुक गई है।

यहां कांग्रेस के तिलक भवन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसटी कर्मचारी संघ के श्रीरंग बर्गे ने कहा कि एमएसआरटीसी के बेड़े में 15,600 बसों में से 10,000 की हालत खराब है और फाइल पर हस्ताक्षर करने में देरी के कारण गर्मियों में वाहनों की कमी हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेड़े में कई बसें 8.5 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। इनमें बार-बार खराबी आती है, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को असुविधा होती है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ऐसी बसों के कारण एमएसआरटीसी की परिचालन लागत 1.5 प्रतिशत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री ने पैसे से संबंधित फाइल पर दस्तखत नहीं किये जिससे 2200 बसों की खरीददारी रूक गयी।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता