यूनियन नेता का दावा, मुख्यमंत्री के कारण MSRTC की 2200 बसें खरीदने की योजना रुकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2024

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारी संघ के एक नेता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर करने में हुयी देरी के कारण निगम की 2,200 बसें खरीदने की योजना रुक गई है।

यहां कांग्रेस के तिलक भवन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसटी कर्मचारी संघ के श्रीरंग बर्गे ने कहा कि एमएसआरटीसी के बेड़े में 15,600 बसों में से 10,000 की हालत खराब है और फाइल पर हस्ताक्षर करने में देरी के कारण गर्मियों में वाहनों की कमी हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेड़े में कई बसें 8.5 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी हैं। इनमें बार-बार खराबी आती है, जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को असुविधा होती है।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ऐसी बसों के कारण एमएसआरटीसी की परिचालन लागत 1.5 प्रतिशत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री ने पैसे से संबंधित फाइल पर दस्तखत नहीं किये जिससे 2200 बसों की खरीददारी रूक गयी।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं