Union Minister Kulaste ने मुख्यमंत्री यादव से आईएएस अधिकारी की शिकायत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2024

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनय द्विवेदी की शिकायत की।

अधिकारी पर एक बैठक में मंत्री के रिश्तेदार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। कुलस्ते ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, मैंने हाल में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में तैनात अपने रिश्तेदार अशोक धुर्वे को सार्वजनिक रूप से परेशान करने के लिए जातिसूचक का इस्तेमाल करने वाले आईएएस अनय द्विवेदी की मुख्यमंत्री से शिकायत की है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए द्विवेदी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। द्विवेदी वर्तमान में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात हैं। मंत्री ने कहा कि यादव ने उन्हें मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष