Nitin Gadkari Threat Call | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, मांगी 100 करोड़ की फिरौती

By रेनू तिवारी | Jan 15, 2023

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को कर्नाटक के बेलगावी में कैद एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली। नागपुर पुलिस ने शनिवार को फोन करने वाले का पता लगाया। फोन करने वाले की पहचान जयेश कांता के रूप में हुई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Nitin Gadkari को मिली जान से मारने की धमकी, दो बार आ चुका फोन, जांच में जुटी पुलिस

 

 नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी। कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो बेलगावी जेल में कैद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर गडकरी के कार्यालय को धमकी दी। उन्होंने कहा, "नागपुर पुलिस की एक टीम जांच के लिए बेलगावी के लिए रवाना हो गई है और प्रोडक्शन रिमांड मांगा है।"


दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति द्वारा धमकी भरे फोन करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई।


खामला इलाके में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच तीन धमकी भरे कॉल आए। फोन करने वाले ने अपना मोबाइल नंबर और कर्नाटक का पता भी साझा किया जहां उसने कहा कि पैसा भेजा जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

संस्कृतभारती रेवाड़ी में आयोजित करेगी शीतकालीन संस्कृत प्रबोधन वर्ग: डॉ.नवीन शर्मा

CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम