संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी को जनवरी 2020 में मिलेगा नया प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2019

विएना। संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने गुरूवार को कहा कि यूकिया अमानो के लगभग एक पखवाड़े पहले हुए निधन के बाद संस्था के नये महानिदेशक के लिए चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है और अगले साल एक जनवरी तक नये प्रमुख पद भार संभाल लेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत अगले 5 वर्ष में मालदीव के 1,000 सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करने में करेगा मदद

विएना में संचालक मंडल की विशेष बैठक के बाद अंतरराराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बताया कि सदस्य देशों ने यह निर्णय किया है कि पांच सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे।एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि अक्टूबर 2019 तक महानिदेशक पद पर नियुक्ति हो जाएगी और किसी भी परिस्थिति में नियुक्त अधिकारी एक जनवरी 2020 तक पदभार ग्रहण कर लेगा। 

इसे भी पढ़ें: मालदीव की ‘फ्राइडे मस्जिद’ के संरक्षण में मदद करेगा भारत: प्रधानमंत्री मोदी

बैठक में अमेरिका ने जोर दिया कि सितंबर तक नये महानिदेशक के नाम की घोषणा हो जानी चहिए लेकिन अन्य सदस्य देशों के बारे में समझा जाता है कि वे प्रक्रिया पूरी करने के लिए और समय चाह रहे थे। 

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद