बिहार में अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, इस बार मिल रही है ये बड़ी राहत

By अभिनय आकाश | Jun 21, 2021

कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच बिहार में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। मामले कम हो रहा हैं और इसके बाद नई रियायतें लोगों की बिहार सरकार की तरफ से दी गई है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में और ढील देने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि हमने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: मोदी-नीतीश के मुलाकात की खबरों के बीच आरसीपी सिंह बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जदयू तैयार

आगामी 23 जून से 6 जुलाई तक प्रतिबंधों को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार

1. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य उपस्थिति के साथ 5 बजे शाम तक खुलेंगे।

2. सभी दुकान और प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर ( alternate days) शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे।

3.रेस्टोरेंट और खाने की दुकान (होम डिलीवरी एवम् टेक अवे के लिए) प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक।

4. नाइट कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक।

5.ऑनलाइन पढ़ने-पढ़ाने का काम जारी रहेगा।

6. दिन भर गाड़ियों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी।

7. कहीं भी आने जाने के लिए पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।