By नीरज कुमार दुबे | Sep 30, 2020
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर के इलाकों में और गतिविधियों की अनुमति देने के वास्ते नये दिशा-निर्देश बुधवार को जारी किये। इनमें 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को उनकी बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जाना शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र की अनुमति वाली यात्रा को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा अभी बंद रहेगी जबकि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय लेने की छूट दी गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर के इलाकों में 15 अक्टूबर से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है जिनमें सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्सों को उनके बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खोला जा सकता है और इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जायेगी। व्यवसाय से व्यवसाय (बी2बी) प्रदर्शनियों की अनुमति दी जाएगी और वाणिज्य विभाग द्वारा एसओपी जारी की जायेगी। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए जा रहे स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए एसओपी युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगी। मनोरंजन पार्क और इसी तरह के स्थानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में एसओपी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जायेगी। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 25 मार्च से लगाये गये लॉकडाउन के बाद से ये सभी गतिविधियां बंद थी। बयान में कहा गया है कि ये नये दिशा-निर्देश राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर हैं और इसके लिए संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक परामर्श किया गया।
महाराष्ट्र में 18,317 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 18,317 मरीजों की पुष्टि हुई तथा 481 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 13.84 लाख के पार चले गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 36,662 पहुंच गई है। उसने बताया कि बुधवार को 19,163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,88,322 पहुंच गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में 2,59,033 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। मुंबई में 2654 नए मामले रिपोर्ट हुए। इसके बाद शहर में कुल मामले 2,05,268 पहुंच गए। वहीं 46 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 8,929 हो गई है। महाराष्ट्र में कुल मामले 13,84,446 हो गए हैं। राज्य में 67,85,205 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
केरल में संक्रमण के 8,830 नए मामले
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,830 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,95,106 हो गए हैं। राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या 20 दिन में दोगुनी हो रही है। केरल में इस महामारी से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि बुधवार को संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों में 123 स्वास्थ्यकर्मी हैं। एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, “आज सामने आए नए मामलों में से 7,695 व्यक्ति, संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए और 784 लोगों के संक्रमित होने का कारण अभी ज्ञात नहीं है। 58 लोग विदेश से आए थे और 164 संक्रमित दूसरे राज्यों से आए हैं।” इस बीच कोविड-19 के 3,536 और मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,28,224 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्री ने कहा, “वर्तमान में राज्य में 67,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। कम से कम 2,40,884 लोग निगरानी के दायरे में हैं जिनमें से 29,590 विभिन्न अस्पतालों के पृथक-वास वार्डों में हैं।''
गुजरात में कोविड-19 के 1,390 नये मरीज
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,390 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,394 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 11 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिला कर अब तक राज्य में कुल 3,453 लोगों की इस महमारी में जान जा चुकी है। विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवधि में 1,372 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इन्हें मिला कर अब तक राज्य में 1,17,231 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 16,710 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके साथ ही गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.32 प्रतिशत हो गई है। विभाग ने बताया कि गुजरात में गत 24 घंटें में 61,966 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जो प्रति दस लाख आबादी पर औसतन 953.32 जांच है। विज्ञप्ति के अनुसार अब तक प्रदेश में 43,56,062 नमूनों की जांच की गई है।
वार्षिक लाइसेंस शुल्क से आंशिक छूट
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य शादी मंडप घरों, बार, होटल एवं रेस्तरां को 2020-21 के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क में आंशिक छूट देने की बुधवार को अनुमति दे दी। यह छूट अप्रैल-सितंबर की अवधि के लिए दी जाएगी। आधिकारिक बयान के मुताबिक मंत्री समूह की सिफारिशों पर सहमति जताते हुए सिंह ने इस आंशिक छूट की अनुमति दे दी। लाइसेंस शुल्क का आकलन तिमाही आधार पर किया जाता है। ऐसे में यह छूट अप्रैल-सितंबर के दौरान दो तिमाहियों के लिए होगी। बयान के अनुसार एक अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 की अवधि के लिए रेस्तरां, होटल, विवाह मंडप हॉल और बार को वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। राज्य में पंजीकृत 1,065 होटल, रेस्तरां और बार को दी जाने वाली इस छूट से सरकारी खजाने पर 13.55 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह 2020-21 के इस मद से अनुमानित राजस्व संग्रह का आधा है। इसी तरह 2,324 पंजीकृत विवाह मंडपों को यह छूट देने से सरकारी खजाने पर 3.50 करोड़ रुपये का भार आएगा।
मेघालय में संक्रमण के 176 नए मामले
मेघालय में कोरोना वायरस से 176 और लोग संक्रमित पाए गए हैं तथा चार और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके बाद राज्य में कुल मामले 5,641 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 51 पहुंच गई है। स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने बताया कि 176 में से 113 मामले पूर्वी खासी जिले से आए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में 59 वर्षीय महिला, 72 वर्षीय व्यक्ति, 68 वर्षीय व्यक्ति और 74 साल की महिला शामिल हैं। वार ने बताया कि बुधवार को 37 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद संक्रमण से उभरने वालों की संख्या 3975 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अबतक 1.5 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।
बिहार में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गई। साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,82,906 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नए मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढकर 1,82,906 हो गये हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए। राज्य में अबतक 72,66,150 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,69,625 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,376 है और मरीजों का रिकवरी दर 92.74 प्रतिशत है।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से 17 और की मौत
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलकार केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से मरने वालों की तादाद 1,181 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 975 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,070 हो गई है। उन्होंने बताया कि 17 मौतों में 11 मरीज जम्मू क्षेत्र के जबकि छह मरीज कश्मीर घाटी के हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 17,017 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 56,872 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में गत 24 घंटे में संक्रमण के 975 नये मामले - इनमें से 568 जम्मू में जबकि 407 कश्मीर घाटी में- सामने आए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 353 नये मामले सामने आए हैं जबकि श्रीनगर जिले में 173 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राजस्थान में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 2,173 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,35,292 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1486 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 321, जोधपुर में 144, बीकानेर में 112, अजमेर में 105, कोटा में 101, भरतपुर में 80, पाली में 62 मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,13,225 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 2,173 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,35,292 हो गयी जिनमें से 20,581 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर से 408, जोधपुर से 336, बीकानेर से 139, अलवर से 109, भीलवाड़ा से 107, उदयपुर से 101, अजमेर से 90, नागौर से 84 और कोटा से 63 शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में संक्रमण के 2,004 नए मामले
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,004 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,28,047 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 35 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,316 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में सात, भोपाल में चार, जबलपुर एवं होशंगाबाद में तीन-तीन, शहडोल, बैतूल, विदिशा, सीहोर एवं झाबुआ में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, सागर, नरसिंहपुर, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर एवं बालाघाट में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 565 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 392, उज्जैन में 94, सागर में 100, जबलपुर में 150 एवं ग्वालियर में 130 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 482 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 278, ग्वालियर में 123 एवं जबलपुर में 176 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,28,047 संक्रमितों में से अब तक 1,04,734 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 20,997 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 2,289 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दिल्ली में कोविड-19 के 3,390 नये मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 3,390 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.79 लाख से अधिक हो गई। वहीं, 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,361 हो गई। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के ये नये मामले एक दिन पहले किये गए 59,807 जांच के बाद सामने आये। मंगलवार को 48 मरीजों की मौत हुई थी जो कि गत 16 जुलाई से एक दिन में मरीजों की सबसे अधिक मौत है, जब 58 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी। गत 26 सितम्बर को दिल्ली में 46 मौतें हुई थीं जबकि अगले दो दिनों के दौरान क्रमश: 42 और 37 मौतें हुई थीं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 41 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,361 हो गई है। बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 26,908 हो गई जो कि एक दिन पहले 27,524 थी। दिल्ली में मंगलवार को मृतक संख्या 5,320 थी। बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,79,715 हो गई है।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 6133 नये मामले
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6133 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,93,484 हो गयी है । सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 7075 संक्रमित ठीक हुये हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 6,29,211 हो गयी है। ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इलाज के दौरान पूरे प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुयी है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,828 हो गयी है। प्रदेश में अब 58,445 मरीजों का उपचार चल रहा है। सरकारी आंकड़ों से यह पता चला है कि प्रदेश में लोगों के संक्रमित होने की दर गिर कर 11.94 प्रतिशत पर पहुंच गयी है जबकि संक्रमणमुक्त होने की दर में इजाफा हुआ है और यह 90.73 फीसद पर पहुंच गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्वी गोदावरी जिले में 983 जबकि चित्तूर में 925 नये मामले सामने आये हैं। पश्चिमी गोदावरी जिले में रोज करीब 900 नये मामले आते थे बुधवार को केवल 464 नये मामले सामने आये। प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में संक्रमितों की संख्या 50 हजार को जबकि विजयनगरम में यह आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के आठ जिलों में से प्रत्येक में संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गयी है जिसमें पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 97,174 है और राज्य में संक्रमितों के मामले में यह शीर्ष पर है।
लद्दाख में कोरोना वायरस के 43 नए मामले
लद्दाख में 43 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 4,195 पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीमारी से 43 और मरीज ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि लद्दाख में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नही हुयी। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 1,030 हैं, जिनमें से 637 लेह जिले में और 393 करगिल जिले में हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 39 लेह के और चार करगिल के हैं। प्रदेश में 3,107 मरीज ठीक हो चुके हैं जो पुष्ट मामलों का 74 फीसदी है। लद्दाख में कोरोना वायरस की वजह से 58 लोगों की जान जा चुकी है।
झारखंड में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 700 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को संक्रमण के 1126 नये मामले सामने आये। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 82,543 हो गयी है। राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों में से 70,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 11,819 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 700 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है। संक्रमण से आज हुई मौतों में से रांची में पांच, पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन और बोकारो में दो लोग की मौत हुई है।
त्रिपुरा में कोविड—19 के 381 नये मामले
त्रिपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नये मामले समाने आये, जिससे पूर्वोत्तर के इस राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,734 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वायरस के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या 274 हो गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से अब तक 489 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या प्रदेश में 19,669 हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 5,768 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 23 मरीज दूसरे राज्यों में चले गये हैं।
उत्तर प्रदेश में 69 और लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 5,784 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के 4,271 नये मामलों के साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 3,99,082 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 69 रोगियों की मौत हुई है जिनमें से सर्वाधिक सात लोगों की मौत कानपुर में जबकि लखनऊ और गोरखपुर में पांच-पांच लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के नये मामलों में सर्वाधिक 487 लखनऊ में आए है। वहीं 207 प्रयागराज में, 237 मेरठ में, 226 वाराणसी में और 205 गौतमबुद्ध नगर में आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के एक करोड़ 98 हजार 896 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने एक करोड़ नमूनों की जांच की है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक लाख 61 हजार 58 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 4,271 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रसाद ने बताया कि इसी अवधि में 5,434 मरीज ठीक भी हुए है। विगत 12 दिनों में संक्रमण के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आयी है। प्रदेश में संक्रमण से उबरने का प्रतिशत बढ़कर 85.80 हो गया है। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 50,883 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कर्ज का कारोबार कोविड-19 से पूर्व स्तर की ओर लौट रहा
एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने बुधवार को कहा कि कर्ज देने का कारोबार कोविड-19 से पहले के स्तर पर लौट रहा है। उन्होंने जल्द ही कारोबार के पूर्णत: सामान्य हो जाने की उम्मीद जतायी। बैंक के ‘फेस्टिव ट्रीट्स’ ऑफरों (त्यौहारी पेशकशों) को पेश करने के दूसरे संस्करण में पुरी ने ग्राहकों से खरीद बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''कोविड-19 ने हमारे जीवन के लिए बाधाएं खड़ी हैं। हमें कुछ समय के लिए घरों में रहना पड़ा। लेकिन अब हमें इस मानसिक स्थिति को बदलना होगा। जैसे कोविड-19 आया है, इसे एक दिन जाना भी होगा। पूरी दुनिया ने इसके साथ रहना सीखा है। आपको तय करना है कि आपकों इसके साथ कैसे रहना है।’’ पुरी ने कहा कि कारोबार सामान्य स्तर की ओर लौट रहा है। इसके जल्द ही कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। बैंक की त्यौहारी पेशकशों में ग्राहक सभी बैंकिंग उत्पादों पर विशेष छूट इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने ऋण से लेकर क्रेडिट कार्ड तक पर 1,000 से ज्यादा ऑफर पेश किए हैं।
-नीरज कुमार दुबे