Unlock-5 का 115वां दिन: देश में करीब 14 लाख लाभार्थियों को लगाए गए कोविड-19 के टीके

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

देश में कोविड-19 का टीका लेने वाले लाभार्थियों की संख्या शनिवार को करीब 14 लाख हो गई, जिनमें से 3,47,058 लोगों को पिछले 24 घंटे में टीके लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 323 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई जबकि 323 नए मामले आये है। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 8, 609 हो गई है जबकि प्रदेश में अबतक कुल 5,98,445 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आये और इसी अवधि में 513 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट़टी दे दी गई। उन्‍होंने बताया कि अब तक 5,82,506 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया है। प्रसाद के मुताबिक राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या 7,330 है जिनमें 2,319 लोग गृह पृथक-वास में और 647 लोग निजी चिकित्सालयों में अपना उपचार करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाकी उपचाराधीन मरीजों का इलाज सरकारी अस्‍पतालों में चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 97.34 प्रतिशत हो गयी है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को केवल एक दिन में कुल 1.22 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 2. 69 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गयी है। अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया जा रहा है और बीते शुक्रवार को 1.01 लाख से ज्‍यादा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रत्येक बृहस्पतिवार व शुक्रवार टीकाकरण किया जायेगा।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 197 नये मामले

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 197 नये मामले दर्ज किये गये और इस महामारी से 10 और मरीजों की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में संक्रमण के मामलों की संख्या 6.33 लाख से अधिक हो गई है जबकि मृतक संख्या 10,799 पर पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,880 थी जबकि संक्रमण की दर कम होकर 0.26 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,33,739 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नये मामले

आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 172 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1.28 करोड़ नमूने की जांच की जा चुकी है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,852 हो गयी है। प्रदेश में संक्रमण दर 6.91 फीसदी है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 8,78,232 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। एक अन्य मरीज की मौत के साथ ही इस वायरस के संक्रमण से जान गंवानेवालों की संख्या 7,147 पर पहुंच गयी है। प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,473 है। प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2697 नये मामले

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2697 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर20,06,354 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज संक्रमण के कारण 56 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 50,740 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि राज्य में आज कुल 3,694 संक्रमित ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 19,10,521 हो गयी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 43,870 मरीज उपचाराधीन हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की मौत

 राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 203 नये मामले शनिवार को आये जिससे राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 3,16,485 तक पहुंच गई है। वहीं, राज्य में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से यहां महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2,758 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2758 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक जयपुर में 514,जोधपुर में 301, अजमेर में 221, कोटा में 169,बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 114, पाली में 109 औरसीकर में 100संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 203 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,16,485 हो गई जिनमें से 3,448 रोगी उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 472 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अबतक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,10,279 हो गई है। उन्होंने बताया कि नये मामलों में कोटा के 47, जयपुर के 42, नागौर के 26, जोधपुर के 18, भीलवाड़ा के 11 नये संक्रमित शामिल हैं।


प्रमुख खबरें

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान