‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू हो गई, आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए: प्रमोद सावंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच लॉकडाउन लगाने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। सांवत ने शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि ‘अनलॉक’ की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में एक दिन में रिकॉर्ड 111 लोगों को अस्पताल से छुट्टी, राज्य में फिलहाल 818 लोगों का चल रहा इलाज

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने और जानकारी देने के लिए शुरुआत में लॉकडाउन लगाया गया था। वह वक्त अब गुजर गया है।’’ शुक्रवार तक गोवा में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,151 थी जिनमें से 1,347 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं और नौ लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!