उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

By अंकित सिंह | Dec 24, 2025

उन्नाव बलात्कार पीड़िता, उसकी मां और कार्यकर्ता योगिता भयाना ने बुधवार को नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित 10 नंबर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बलात्कार मामले में दोषी और पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को राहत दिए जाने के फैसले के बाद हुई। मुलाकात से पहले, पीड़िता ने न्याय पाने का संकल्प लिया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलना चाहती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: हाई कोर्ट का फैसला मेरे लिए मौत है, कुलदीप सेंगर के खिलाफ पीड़िता करेगी SC का रुख


पीड़िता ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों की आंखों में आंसू थे। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि वे हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगे। मेरी बात सुनकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी रो पड़े। मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मिलना चाहती हूं। देश में पहली बार किसी बलात्कार के आरोपी को जमानत पर रिहा किया जा रहा है। इस आदेश ने देश की बेटियों को कमजोर कर दिया है। 


सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर पीड़िता ने दावा किया कि उन्होंने हमें भरोसा दिलाया था कि वे हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगे। देश में पहली बार बलात्कार के आरोपी को जमानत पर रिहा किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने का समय चाहती हूं। राहुल गांधी ने हमें बहुत हिम्मत दी है और भरोसा दिलाया है कि हमें न्याय मिलेगा... इस आदेश ने देश की बेटियों को कमजोर कर दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Unnao rape case: कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर लगाई रोक, रखीं ये शर्तें


आज सुबह नई दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर पीड़िता और उसकी मां को दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने से रोका और बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता और उसकी मां इंडिया गेट पर फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। मंगलवार को पीड़िता और भयाना को हिरासत में लिया गया था। बुधवार को उन्होंने मंडी हाउस में मीडिया को संबोधित करने की योजना बनाई थी। हालांकि, सीआरपीएफ की सुरक्षा में चल रही बस कथित तौर पर निर्धारित स्थान पर नहीं रुकी।

प्रमुख खबरें

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार