अमृतसर हवाई अड्डे की पार्किंग से लावारिस बैग बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017

अमृतसर। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग से आज एक लावारिस बैग बरामद हुआ, जिसके कारण यहां सुरक्षा संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया। पंजाब पुलिस का एक दल, सीआईएसएफ के जवान और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और उन्होंने इस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।

 

हवाई अड्डा निदेशक वेंकटेश्वर राव ने कहा, ‘‘पार्किंग इलाके से एक लावारिस बैग बरामद किया गया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जिस स्थान से बैग बरामद हुआ है, वह हवाई अड्डे की इमारत से बाहर है और संवेदनशील इलाके से दूर है।’’ सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और पार्किंग इलाके में तैनात निजी ठेकेदार और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!