सामंथा-राज की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, दोस्त शिल्पा रेड्डी ने की खास पेशकश

By एकता | Dec 02, 2025

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने सोमवार को शादी के बंधन में बंध कर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया। कपल ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में पारंपरिक भूत शुद्धि वेडिंग सेरेमनी में शादी की। शादी एक सिंपल सेरेमनी थी जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद, कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की।

 

इसे भी पढ़ें: कोयंबटूर में शादी, मगर कब हुई सगाई? Samantha-Raj Nidimoru की वेडिंग रिंग ने खोली फरवरी की कहानी, फैंस खोज लाए सगाई की अंगूठी


जैसे ही कपल ने अपनी शादी की घोषणा की, सामंथा की करीबी दोस्त शिल्पा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर सेरेमनी की अंदर की तस्वीरें शेयर कीं, जिससे फैंस को उनके खास दिन की एक झलक मिली।



इसे भी पढ़ें: ईशा फाउंडेशन में Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru की सादगी भरी शादी, तस्वीरों में दिखा नवविवाहित जोड़े का खूबसूरत अंदाज


शादी के बाद, एक्ट्रेस की अंगूठी ने अपने साइज और यूनिक लुक की वजह से काफी ध्यान खींचा। इसके बाद, लोगों ने यह जानने के लिए उनके पुराने सोशल मीडिया पोस्ट सर्च करना शुरू कर दिया कि उन्होंने राज से सगाई कब की थी। इस साल की शुरुआत में, एक्ट्रेस ने वही अंगूठी पहने हुए अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। हालांकि, राज की पहली पत्नी की वजह से उनका रिश्ता विवादों में घिरा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Congress सांसद Imran Masood का Modi सरकार पर आरोप, कहा- आपने तो गरीबों की कमर ही तोड़ दी

Rahul Gandhi-Kanimozhi की दिल्ली में घंटे भर चली Meeting, बात तो हुई पर गठबंधन पर नहीं बनी बात

Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई की हत्या के आरोपी को मारी गोली; बराड़ पर मामला दर्ज

Baramati plane crash: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज