जब तक हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी, विकास नहीं दिखेगा: नीतीश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2018

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जब तक हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी, विकास नहीं दिखेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि जब तक हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी, विकास नहीं दिखेगा।

 

उन्होंने कहा कि हर तबके और हर इलाके का विकास हो, इसके लिए हमारी योजनाएं सार्वभौम होती हैं ताकि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। नीतीश ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के लिए जमीन की मांग पूर्णिया प्रमंडल में की गई थी, जिसे उपलब्ध करा दिया गया।

 

पूर्णिया के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में जदयू द्वारा आयोजित पूर्णिया प्रमंडल स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम समाज के हर तबके, हर इलाके के लिए काम कर रहे हैं। हाशिए पर रह रहे लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं।’

प्रमुख खबरें

Immunity Booster In Summer | क्या आप इस गर्मी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना चाहते हैं? इन 5 आंवले से बने व्यंजनों को आज़माएं

कांग्रेस ने मान ली अपनी हार, Andhra Pradesh में बोले PM, राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी

Chai Par Sameeksha: रायबरेली में राहुल बचा पाएंगे गांधी परिवार का किला, प्रियंका क्यों नहीं लड़ीं चुनाव?

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार