Shahid Kapoor के प्यार में पागल हो गई थीं Uorfi Javed, अभिनेता की शादी के बाद फुट-फुट रोई, खुद किया खुलासा

By एकता | May 08, 2023

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा वह बिना डरे-सहमे डंके की चोट पर अपनी बात कहने के लिए भी मशहूर है। अभिनेत्री इस समय भी अपने इसी अंदाज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने बीते दिन एक स्टोरी के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया। उर्फी ने बताया कि कैसे 20 साल पहले एक फिल्म को देखने के बाद उन्हें बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता से प्यार हो गया था।

 

इसे भी पढ़ें: जून नहीं इस महीने सिनेमाघरों में धमाका करेगी Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan, मेकर्स ने आगे बढ़ाई रिलीज डेट


उर्फी के दिल में बस्ता है ये बॉलीवुड अभिनेता

उर्फी ने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के लिए अपना प्यार जगजाहिर किया है। अभिनेत्री ने अभिनेता की सुपरहिट फिल्म 'इश्क विश्क' का पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया। इस नोट में उर्फी ने लिखा, '20 साल पहले ठीक 9 मई को इश्क विश्क रिलीज़ हुई थी और मैं शाहिद के प्यार में पागल हो गई थी। मैंने उनके नाम से 100 डायरी भर दी थीं, शाहिद के 100 तस्वीरें मेरे कमरे में लगी हुई थी।'


इसे भी पढ़ें: Yeh Jawaani Hai Deewani के सीक्वल को लेकर Ranbir Kapoor का बड़ा खुलासा, क्या फिर Deepika के साथ रोमांस करेंगे अभिनेता?


शाहिद कपूर की शादी के बाद खूब रोई थी अभिनेत्री

अभिनेत्री ने शाहिद की मीरा राजपूत से शादी की वजह से टूट जाने का जिक्र करते हुए लिखा, 'जब उसकी शादी हुई तो मैं बहुत रोई। शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उसकी वजह से किसी अन्य पुरुष के साथ नहीं रह सकी।' उर्फी ने आगे लिखा, '20 साल पहले मेरा जीवन बदल गया। यह फिल्म एक गेम चेंजर थी, आज तक यह बहुत प्रासंगिक है। गाने, संवाद, सब कुछ।'

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: आमिर खान, रणबीर कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने डाला वोट

Baramulla में दोपहर तीन बजे तक 45 प्रतिशत वोट पड़े, 40 साल में सबसे ज्यादा मतदान

एनपीसीएल जनता के सब्र का न लें इम्तिहान, बिना देर किए निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करें

बतौर डायरेक्टर Kunal Kemmu की Madgaon Express जीत रही है लोगों का दिल, वीकेंड ओटीटी पर रिलीज, उनसे पहले ये 5 एक्टर बने निर्देशक