उप्र : रोडवेज बस की टक्कर से एम्बुलेंस चालक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2025

अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास एक रोडवेज बस की टक्कर से एम्बुलेंस के चालक की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बहराइच डिपो की एक बस मंगलवार रात प्रयागराज से अयोध्या की ओर जा रही थी। रास्ते में पीपरपुर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास एक एम्बुलेंस मुख्य सड़क पर चढ़ रही थी, तभी एक तेज रफ़्तार बस ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में एम्बुलेंस चालक इजहार (30) की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुलतानपुर के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

घटना में बस पर सवार कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक इजहार मुंबई का रहने वाला था। पीपरपुर के थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील