लाॅकडाउन उल्लंघन के केस वापस लेने वाला पहला राज्य बना UP, व्यापारियों के साथ आम लोगों को भी मिलेगी राहत

By अभिनय आकाश | Jan 28, 2021

योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के व्यापारियों समेत आम लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार कोविड 19 और लाॅकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमें हटाने की योजना बना रही है। यूपी के कानून मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिसके बाद अब कोरोना काल और लाॅकडाउन के दौरान नियमों के उल्लंघन मामलों में अब यूपी के लोगों को कोर्ट का चक्कर नहीं काटना पडे़गा। 

इसे भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सभी DM-SP को धरना खत्म कराने का दिया आदेश

कानून मंत्रालय की ओर से इसके संबंध में प्रमुख सचिव को गाइडलाइन जारी करते हुए पूरे राज्य में दर्ज केस का ब्यौरा जुटाने को कहा गया है। जिसके बाद व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों के साथ ही अन्य लोगों से भी कोविड और लाॅकडाउन से जुड़े हटाए जाएंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल तोड़ने और लाॅकडाउन के उल्लंघन के केस वापस लेने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। 

प्रमुख खबरें

तीसरी बार सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री मोदी दो साल में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे : Amit Shah

Lok Sabha Polls: भगवान शिव और राम पर खड़गे की विवादित टिप्पणी, भड़की बीजेपी, दी तीखी प्रतिक्रिया

स्कूलों में बम रखे होने की धमकी अफवाह, घबराने की कोई जरूरत नहीं: Home Ministry

कर्नाटक सरकार को वीडियो के बारे में पहले से जानकारी थी पर कार्रवाई नहीं की : Anurag Thakur