उप्र : जौनपुर में नाले में गिरे युवक-युवती का शव 26 घंटे बाद बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2025

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रशासन ने कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम नाले में गिरे युवक-युवती के शवों को 26 घंटे की तलाश के बाद बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और अग्निशमन दल की टीमों ने दिन-रात मेहनत की और आखिरकार मंगलवार शाम राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की विशेष टीम ने शव बरामद कर लिए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार शाम मैनहोल में गिरने के बाद नाले में बहे युवक-युवती के शव 26 घंटे बाद पठानटोलिया में मिले। श्रीवास्तव ने बताया, मृतक युवती की पहचान जौनपुर निवासी प्राची मिश्रा (26) के रूप में हुई है।

प्राची मिश्रा ब्यूटी पार्लर से पैदल घर के लिए निकली थी। मछलीशहर बस अड्डे पर भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण वह नाले में गिर गई और लापता हो गई। उन्होंने बताया कि इसी दौरान प्राची को बचाने के प्रयास में प्रयागराज के फूलपुर निवासी समीर (18) भी नाले में बह गया।

सूचना मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और दमकल विभाग की टीमें कल शाम से ही इन दोनों की तलाश कर रही थीं। उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही एसडीआरएफ और पीएसी को भी तैनात कर दिया गया था।

पूरे दिन चले बचाव अभियान के बाद मंगलवार देर शाम दोनों मृतकों के शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है। सोमवार को इन दोनों को बचाने की कोशिश में एक तीसरे व्यक्ति ई-रिक्शा चालक शिव गौतम (25) की भी पानी के बहाव में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कल उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील