UP: अश्लील फिल्म देखने के बाद 14 साल के लड़के ने बच्ची से बलात्कार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2023

बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 14 साल के लड़के को मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देखने के बाद आठ वर्षीय लड़की से बलात्कार करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की आठ वर्षीय बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले 14 साल के लड़के ने शनिवार को बलात्कार किया। घटना के समय दोनों साथ खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि खेल के बीच में ही किशोर उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने बच्ची से बलात्कार किया।

कुरैशी ने बताया कि किशोर ने घटना को अंजाम देने से पहले मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर किशोर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के साथ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को हिरासत में ले लिया।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत