उप्र: कौशांबी में भैंस की कटिया के यौन उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2025

कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में भैंस की छह माह की एक कटिया के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थाने के केसरिया गांव निवासी उर्मिला देवी ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उर्मिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि रविवार तड़के तीन बजे यह घटना हुई।

सीओ ने बताया, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत सैनी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी पारसनाथ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना