उप्र : गाजियाबाद में निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से बुजुर्ग महिला समेत पांच लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2025

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के ट्रांस-हिंडन इलाके में मंगलवार देर रातएक निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिरने से 80 वर्षीय महिला समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस-हिंडन) निमिष पाटिल ने बताया कि यह घटना अर्थला गांव में जीडीए की संजय कॉलोनी में 26/27 अगस्त की दरम्यानी रात को हुई। इस घटना में अलीमन बेगम (80), उनका बेटा जाहिद (55), बहू शहनाज (50), बेटा जाकिर (22) और बेटी नजराना (20) घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पाटिल ने बताया, सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड