यूपी सरकार का दावा, वक्फ की दावा वाली 78% संपत्ति सरकारी, बोर्ड के पास नहीं है मालिकाना हक

By अंकित सिंह | Jan 22, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति को सूचित किया है कि यूपी में जिस जमीन पर राज्य वक्फ बोर्ड अपना दावा कर रहा है, उसमें से 78% जमीन वास्तव में सरकार की है और उस पर वक्फ बोर्ड का कोई कानूनी मालिकाना हक नहीं है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में क्षेत्रीय दौरे की अपनी आखिरी बैठक आयोजित की। बैठक जेपीसी प्रमुख सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों सहित सभी हितधारकों ने भाग लिया।

 

इसे भी पढ़ें: ए राजा ने जगदंबिका पाल को लिखा पत्र, विपक्ष की ओर से जेपीसी बैठक को स्थगित करने की मांग की


ऑपइंडिया की एक खबर के के मुताबिक, यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण आयोग की अपर मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने जेपीसी को बताया कि वक्फ बोर्ड का दावा है कि उसके पास राज्य में 14 हजार हेक्टेयर जमीन है। लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक इसमें से 11.7 हजार हेक्टेयर जमीन सरकार की है। इससे पहले सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी कहा गया था कि वक्फ बोर्ड जिन 60 संपत्तियों पर दावा कर रहा है, वे सरकार की हैं।


राजस्व विभाग ने जेपीसी को बताया कि वक्फ बोर्ड जिन जमीन संपत्तियों को अपना होने का दावा कर रहा है, उसका एक बड़ा हिस्सा राजस्व रिकॉर्ड में वर्ग 5 और वर्ग 6 के तहत दर्ज है। कक्षा 5 और 6 का उल्लेख सरकारी संपत्तियों और ग्राम सभा संपत्तियों के लिए है। रिपोर्टों के अनुसार, यूपी में वक्फ बोर्ड 1.3 लाख से अधिक विभिन्न संपत्तियों के स्वामित्व का दावा कर रहा है, इनमें एएसआई स्मारक, बलरामपुर सरकारी अस्पताल, एलडीए भूमि और कई ऐसे क्षेत्र शामिल हैं जो सरकार के हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Waqf Bill पर चल रहा काम, जल्द आएंगे नतीजे, One Nation-One Election पर भी कानून मंत्री ने कही बड़ी बात


बैठक में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि बैठक में जेपीसी सदस्यों के सामने वक्फ संपत्तियों से जुड़े विभिन्न पक्षकारों ने अपनी-अपनी बात रखी। राजभर ने कहा,‘‘सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। वह वक्फ संपत्तियों का लाभ गरीब मुसलमानों को भी देना चाहती है।’’ उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा,‘‘जिन लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया है, वे ही वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं।’’ बैठक में शामिल रहे उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने बताया कि उन्होंने बैठक में अपना पक्ष रखा। जैदी ने बताया कि उन्होंने खासकर वक्फ बिल इस्तेमाल संपत्तियों के भविष्य को लेकर व्याप्त अनिश्चितता को जेपीसी के सामने रखा है।  

प्रमुख खबरें

NCR में गंभीर प्रदूषण का कहर, GRAP-3 के तहत कड़े कदम, कब मिलेगी राहत?

RBI Summer Internship 2026: सुनहरा मौका! आरबीआई ने निकाली है समर इंटर्निशप, 15 दिसंबर तक अप्लाई करें

प्रयागराज माघ मेला 2026: 15 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद, भव्य आयोजन की तैयारियां तेज

Skin Care: घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार, आसानी से बनाएं ऑर्गेनिक फेशियल, स्किन होगी बेदाग