UP Nikay Chunav: सीएम योगी बोले- यह सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है

By अंकित सिंह | May 08, 2023

उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के निकाय चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी सरकार की उपलब्धियां तो बता ही रहे हैं, साथ ही साथ विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले हर दूसरे-तीसरे दिन एक दंगा होता था लेकिन अब दंगा नहीं होता है आपने देखा होगा पिछले 6 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पहले उत्सव आते थे तो भय का माहौल बन जाता था लेकिन अब दीपोत्सव प्रदेश की पहचान बन गई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: युवक ने गृह कलह के कारण फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की


बाराबंकी में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया में भारत के बारे धारना बदली है। भारत को लोग आज सम्मान की निगाहों से देखते हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक लीडर के रूप में अपनी एक नई प्रतिष्ठा को बनाने में सफल हुआ है। योगी ने जनपद मीरजापुर में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अपनी लोक कलाओं व शिल्प के लिए प्रसिद्ध, आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी की कृपाभूमि जनपद मीरजापुर की राष्ट्रवादी जनता का स्नेह व आशीर्वाद भाजपा के साथ है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन लोगों ने आपको एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया था, आज उनको एक-एक वोट के लिए तरसाइए। 

 

इसे भी पढ़ें: CM Yogi ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेकर कहा- राज्य के विकास से परिवारवादी और तमंचावादी परेशान, विकास कार्यों के आधार पर मांगा समर्थन


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में राज्य में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर समाज को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ये दल तुष्टीकरण करते रहे, जबकि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण किया है। आदित्यनाथ ने राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के तहत अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अलीगढ़ में आज क्या नहीं है। बुनियादी ढांचा की दृष्टि से देखें तो गाजियाबाद से अलीगढ़ होते हुए कानपुर के चार लेन वाले राजमार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है। इतना ही नहीं हरदुआगंज में बिजली संयंत्र भी बिजली निर्माण का काम प्रारंभ कर चुका है।’’

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा