उप्र: दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी, 11 अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2025

प्रतापगढ़ जिले के थाना दिलीपपुर क्षेत्र के नौहर हुसैनपुर गांव में बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नौहर हुसैनपुर के प्रधान भारत सिंह के विरुद्ध सिंगठी के प्रमोद सिंह की ओर से पिछले महीने विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि 14 मई को जांच टीम के सामने दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

इसी बात को लेकर बुधवार की शाम दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई जिसमें प्रधान पक्ष की ओर से चली गोली से सुरेन्द्र प्रताप सिंह घायल हो गए। वहीं मारपीट में 11 अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। पुलिस घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई कर रही है।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर में हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे