माफिया अजय सिंह सिपाही को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

By सत्य प्रकाश | Dec 29, 2021

अयोध्या। माफिया अजय सिंह सिपाही पर गैंगस्टर मामले में अयोध्या कोर्ट से 17 तारीख को गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद अंबेडकर नगर थाने की महरुआ पुलिस ने राजस्थान प्रांत के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से माफिया अजय सिंह सिपाही को गिरफ्तार किया है। जिसे राजस्थान से अयोध्या नगर कोतवाली लगाया गया और फिर बाद में मेडिकल के उपरांत रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद रात में ही जेल भेज दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में जमीन खरीदारी को लेकर बढ़ा विवाद, भाजपा पर लगाए गए बड़े आरोप 

गिरफ्तार हुए माफिया अजय सिंह सिपाही ने बताया कि अंबेडकरनगर में 18 तारीख को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रोग्राम था। जहां हमारे कई हजार लोग पहुंचे थे और 20 तारीख को अमृत महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था उसको लेकर के वहां के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अवधेश त्रिवेदी जो लगातार पांच वर्षों से मेरी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि मैं विधानसभा चुनाव न लड़ सकूं इसलिए प्रशासन को गुमराह कर 16 तारीख को मेरे खिलाफ वारंट कराया जाता है और तत्काल मुझे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को भी भेज दिया जाता है। जहां मैं पूरे परिवार के साथ राजस्थान बालाजी दर्शन करने गया था। वहीं कहा कि मेरी हत्या कराने की साजिश रची जा रही है। अवधेश द्विवेदी चाहते हैं कि मैं विधानसभा चुनाव न लडू इसलिए मेरी हत्या कराने में अमादा है लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए पूरा परिवार जाएगा।  वही बताया कि यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

कोहरे ने थामी रफ्तार! दिल्ली से उड़ानों को लेकर आई एडवाइजरी

Christmas Party के लिए 5 मिनट में बनाएं Eggless Brownie, जानिए आसान रेसिपी

Goa Zilla Panchayat Elections on Dec 20: 50 सीटों के लिए वोटिंग, क्या हैं गाइडलाइंस, जान लें

केरल के LoP ने Meta को लिखा पत्र, सोशल मीडिया से पैरोडी गीत पोटिये केट्टिये को हटाने को कहा