उप्र: मेरठ में अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने अफवाह फैलाकर क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 28 और 29 जुलाई की दरमियानी रात सरधना कस्बे के मोहल्ला मंडी चमारान स्थित सुनहरी मस्जिद से जीशान और आदिल ने माइक से ‘चोर आने’ की झूठी सूचना प्रसारित की थी।

उन्होंने बताया कि इस झूठी घोषणा से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था भंग हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए भीड़ को समझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सरधना थाना में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट