यूपी पुलिस की दादागीरी, राइफल तान और हाथ उठवाकर ले रहे राहगीरों की तलाशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2019

बदायूँ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने राहगीरों की तलाशी का नया तरीका खोजते हुए उन पर राइफल तानकर,उनके हाथ ऊपर उठवा कर तलाशी ले रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बगरेन चौकी के प्रभारी राहुल कुमार सिसोदिया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें चौकी प्रभारी राहगीरों पर पिस्तौल तान रहे हैं। वीडियो में सिसोदिया के साथ मौजूद सिपाहियों को राहगीरों पर राइफल तानकर हाथ ऊपर उठवाते एवं तलाशी लेते देखा जा सकता है।  

 

इस बारे में संपर्क करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि अपराधी किस्म के लोग अपने साथ हथियार लेकर चलते है और ऐसा देखा गया है कि पुलिस की तलाशी के दौरान कई बार उनपर हमला किया गया है, इसीलिए इस दौरान एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जब दो लोग तलाशी लें तो एक दो लोग एलर्ट मोड में रहे जिससे कोई घटना न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से ही ऐसा करने को कहा गया है और कुछ नहीं।

 

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann