UP: जौनपुर जिले की पहली महिला सांसद सीमा द्विवेदी, तीन बार रह चुकी हैं भाजपा की विधायक

By निधि अविनाश | Mar 11, 2022

सीमा द्विवेदी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में सांसद हैं। वह जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधानसभा की पूर्व सदस्य हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, सीमा यूपी के जौनपुर जनपद की दो सीटों से तीन बार भाजपा की विधायक रह चुकी हैं।सीमा द्विवेदी केंद्र सरकार के उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय की निदेशक है और भाजपा ने इन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार भी बनाया है। जब सीमा का भाजपा पार्टी की तरफ से राज्य सभा के लिए उनके नाम की घोषणा की गई थी तो उनेक समर्थकों ने काफी खुशी जाहिर की थी। 

इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी की हिमाचल में धमक के बीच अमित शाह से मिले जय राम ठाकुर

जिला पंचायत में एक सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाली सीमा तीन बार भाजपा पार्टी की विधायक रही है। उन्होंने 1995 में जिला पंचायत की सदस्यता ली थी। इसके बाद 1996 और 2002 में गड़वारा विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं। साल 2009 में वह जौनपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान पर उतरी पर उनके हाथों असफलता ही हासिल हुई। साल 2012 में नए परिसीमन में गड़वारा विधानसभा खत्म होने के बाद सीमा नवसृजित मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली विधायक बनी। 2017 के विधानसभा चुनाव में सीमा को असफलता ही हाथ लगी।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल