By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2023
इटावा जिले में जसवंत नगर मार्ग पर संदलपुर के पास तेज रफ्तार एक छोटे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जसवंत नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कपिल देव ने बताया कि थाना क्षेत्र में ग्राम नगला रामजीत निवासी तारा सिंह अपने परिजनों के साथ मोटरसाइकिल से रविवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
देव ने बताया कि गांव से जसवंत नगर मार्ग पर संदलपुर के समीप तेजगति से आ रहे एक छोटे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तारा सिंह (40) और विमल कुमार (28) की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा सात वर्षीय अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएचओ ने बताया कि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया तथा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।