उप्र: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2025

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये तीनों लोग एक ही परिवार के थे।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे कमासिन कस्बे के पछौहां रोड पर बालू से लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार रामप्रताप यादव (55) और उसके भतीजों रामजस (21)और सुरेश (22)की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि ये तीनों परसौली के निवासी थी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग देर शाम बीरा गांव अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया