उप्र : मेरठ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार सुबह रोहटा ब्लॉक के पास ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायल व्यक्ति के समुचित उपचार की व्यवस्था करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

पुलिस के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे और रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे रोहटा ब्लॉक के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अचानक फिसल गई और ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (18), अरशद (19) और रहीसुद्दीन उर्फ रोजू (18) के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान रजनीश के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील