यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला ने दम तोड़ने से पहले दिया बच्ची को जन्म, ट्रक ड्राइवर ने कुचला महिला का सिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2022

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी लेकिन मौत से चंद लम्हे पहले महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि आगरा जिले का धनौला निवासी रामू अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी कामिनी के साथ मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर कोटला में अपनी ससुराल जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर लगाया मीडिया को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप

उन्होंने बताया कि रास्ते में बरतरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मुकेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे कामिनी सड़क पर गिर पड़ी और उसने सड़क पर एक बच्ची को जन्म दे दिया। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक कुछ क्षण के लिए रुका लेकिन फिर ट्रक चालक ने वाहन तेजी से भगाने का प्रयास किया जिससे ट्रक का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ता हुआ निकल गया। इस घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। महज चंद लम्हों में जीवन और मौत की इस घटना ने लोगों को हतप्रभ कर दिया। मिश्रा ने बताया कि घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी