उप्र: बलरामपुर में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2025

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अपने घर की छत पर सो रही 12-वर्षीय एक लड़की और उसके आठ-वर्षीय भाई की जहरीले सांप के काटने से बुधवार को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ललिया थाना क्षेत्र के कोडरी गांव में हुई। उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत गुप्ता ने बताया कि बच्चों की पहचान शिवानी और उसके भाई शुभम के रूप में हुई है, जिन्हें बुधवार तड़के सांप ने काट लिया।

गुप्ता के अनुसार, दोनों बच्चों की चीखें सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सांप को मार डाला। एसडीएम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं और रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील