उप्र: पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2025

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जिसेतत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बेहतर उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, नकदी और लूटे गए मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार रात नवाबगंज थानाक्षेत्र में अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अभय सिंह व एसओजी प्रभारी गौरव सिंह की टीम ने गश्त शुरू की। अधिकारी ने बताया कि देर रात शूटिंग रेंज के पास मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं।

जायसवाल ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बदमाश अंकित सिंह के पैर में गोली लगी जबकि उसके साथी शिवम यादव को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश छीनाझपटी की घटनाओं को अंजाम देते थे और हाल ही में नवाबगंज क्षेत्र में महिला से पर्स छीनने की कोशिश का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से जिले में हुई कम से कम पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि अंकित सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी