उप्र : सामूहिक बलात्कार की झूठी सूचना देने पर दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2024

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को बताया कि रजपुरा क्षेत्र के मौलनपुर गांव के निवासी संजू ने पिछली तीन नवंबर को थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी पिछली एक नवंबर को दीपावली पर जा रही थी।

इसी दौरान उसके गांव के निवासी बिजलेश, उसके भाई शेर सिंह और संजू सहित चार लोगों ने उसकी पत्नी को गाड़ी में बैठाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि संजू ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी कहीं और जाकर रुक गई।

बाद में संजू उसे वापस लेकर आया था। पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह करने के आरोप में संजू ओर उसके भाई गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत यात्रा के अंत में वंतारा पहुंचे लियोनेल मेसी, धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी