By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डॉ. बीआर आंबेडकर से संबंधित विवादास्पद सामग्री को व्हाट्सएप ‘स्टेटस’ पर पोस्ट करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक चौहान और हिमांशु के रूप में हुई है तथा इनके खिलाफ 21 जून को हस्तिनापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस के मुताबिक, दीपक और हिमांशु हस्तिनापुर के क्रमश: तारापुर गांव व बस्तौरा नांगर गांव के मूल निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसने सामग्री पर आपत्ति जताई, तो दोनों ने उस से जातिवादी गालियां और जान से मारने की धमकी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।