उप्र : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से दो किशोरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2025

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हनुमान घाट पर गोमती नदी में नहाते समय दो लड़कों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश कुमार ने बताया कि हर्षित कुमार माली (15) और उसका दोस्त जुहैब (15) नदी में नहाने गए थे तभी वे गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके कपड़े नदी के घाट पर पाये जाने पर उनके डूबने की आशंका पैदा हुई।

सीओ ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजनों ने बृहस्पतिवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। हर्षित का शव सुबह जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर के पास बरामद किया गया। वहीं, जुहैब का शव दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर के पास मिला। कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन