उप्र : कौशांबी में जमीन विवाद को लेकर महिला को गोली मारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2025

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में संदीपन घाट क्षेत्र के गनसरी गांव में जमीनी विवाद के चलतेगांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की रात एक महिला को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (चायल) सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गनसरी गांव निवासी श्रीमती (35) बीती रात घर में सो रही थी। तभी इसी गांव का अहमद, उसका बेटा शहबाज और उसके अन्य साथी श्रीमती के घर में घुस गए और अहमद ने तमंचे से श्रीमती पर गोली चला दी। गोली श्रीमती के पैर में लगी।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रीमती को इलाज के लिए जिला अस्पताल कौशांबी भेजा जहां से उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अहमद और शिवकरन पासी के बीच गंगा कछार की 50 बीघा जमीन का काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में 26 नवंबर 2024 को मोहम्मद वैश अहमद के चचेरे भाई गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शिवकरन एवं चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि घायल महिला श्रीमती का पति शिवकरन तथा अन्य चार आरोपी फिलहाल जिला जेल कौशांबी में निरुद्ध हैं। तिवारी ने बताया कि इस मामले में घायल महिला के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती