रुतुराज और दीपक की चोट पर फिटनेस अपडेट का इंतजार: सीएसके सीईओ विश्वनाथन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2022

नयी दिल्ली|चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को कहा कि टीम प्रबंधन को अब भी अपने अहम खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार है। इन दोनों को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी।

रुतुराज के हाथ में चोट लगी है जबकि चाहर की पैर की मांसपेशियों में चोट है जिसके कारण उन्हें कम से कम छह से आठ हफ्ते तक बाहर रहना होगा।

संभावना है कि चाहर आईपीएल के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाएं। सीएसके के उपलब्ध खिलाड़ी सूरत में जुट चुके हैं और लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। यहां भारतीय महिला टीम के कई मुकाबलों का आयोजन हुआ है।

विश्वनाथन ने रुतुराज और चाहर की उपलब्धता पर कहा, ‘‘हमें उनकी मौजूदा फिटनेस स्थिति की जानकारी नहीं है और आपको नहीं बता पाऊंगा कि वे कब टीम से जुड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक बीसीसीआई ने हमें बताया है कि मैच फिट होने पर वे हमें जानकारी देंगे। वे अभी एनसीए में हैं।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत