उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने जल संसाधन मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2017

नयी दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जल संसाधन, नदी विकास मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला लिया। वे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के सीईओ के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। जल संसाधन मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 85 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले उपेन्द्र सिंह आईएएस बनने से पहले मैकेनिकल इंजीनियर थेI उन्होंने इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जैसे कई मंत्रालयों में कार्य किया और ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। जल संसाधन मंत्रालय में उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने डॉ. अमरजीत सिंह का स्थान लिया जो 30 नवंबर को सेवा‍निवृत्ति हुए हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!