राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक को लेकर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2021

नयी दिल्ली। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने मंगलवार को राज्यसभा में ‘‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021’’ का भारी विरोध करते हुए हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई और बार बार स्थगन के बाद बैठक शाम 6 बजकर 10 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी। हंगामे के बीच ही गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने विधेयक को विचार और पारित करने के लिए पेश किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधेयक का विरोध करते हुए इसे ‘‘गंभीर और खतरनाक’’ बताया और कहा कि यह एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीनने वाला और लोकतंत्र को बर्बाद करने वाला विधेयक है। उन्होंने कहा, ‘‘आप इस विधेयक के जरिए उपराज्यपाल को सरकार बनाना चाहते हैं और चुनी हुई सरकार को उनका ‘नौकर’ बनाना चाहते हैं।’’ आप के संजय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी इस विधेयक का विरोध किया। कांग्रेस और आप के कई सदस्य इस बीच आसन के निकट आकर हंगामा करने लगे। उपसभापति हरिवंश ने हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीठासीन अध्यक्ष वंदना चव्हाण ने बैठक को पांच बजकर 40 मिनट तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कड़े विरोध के बीच यह विधेयक सोमवार को लोकसभा में पारित हुआ था। इसके बाद सदन को फिर दस मिनट के लिए शाम पांच बजकर 50 मिनट तक स्थगित कर दिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस विधेयक को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का ‘अपमान’ करार दे चुके हैं।

प्रमुख खबरें

बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी

Prajatantra: लालू की गुगली पर मोदी होंगे बोल्ड या मारेंगे छक्का, क्या BJP की जाल में फंसा विपक्ष?

सुबह उठने के बाद दिखते हैं ये लक्षण तो हो जाएं सावधान, Diabetes होने की है गारंटी

Liquid Lipstick लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना खराब हो सकते हैं आपके होंठ