By अभिनय आकाश | Jan 07, 2026
प्रवेश वर्मा और मंज़िंदर सिंह सिरसा समेत दिल्ली के कई मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर गुरु तेग बहादुर के कथित अपमान के मामले में विपक्ष की नेता आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “हमने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आतिशी के कृत्य का संज्ञान लेते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है... न केवल यह सदन बल्कि देश का हर नागरिक इससे आहत है। हमारे गुरुओं ने देश की अखंडता को मजबूत करने के लिए अपने प्राणों सहित पूरे परिवार के साथ बलिदान दिए, लेकिन विपक्ष की नेता, आम आदमी पार्टी की नेता ने उनका मजाक उड़ाया... हमें उम्मीद है कि आतिशी की सदस्यता रद्द की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक द्वारा आतिशी की टिप्पणी पर तीखे विरोध प्रदर्शन को हवा देने के बाद भारी हंगामा हुआ। विधायकों ने मांग की कि विपक्ष की विधायक सत्र में उपस्थित हों और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए। कपिल मिश्रा ने कहा कि अध्यक्ष ने आतिशी के शब्दों को पढ़ा... उन्होंने बेहद अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग तब किया जब विधानसभा गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान पर चर्चा कर रही थी। मैं उनके शब्दों को दोहरा भी नहीं सकता। उन्हें विधानसभा में आना ही होगा, सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा।
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत की 350वीं वर्षगांठ पर चर्चा चल रही थी। दिल्ली विधानसभा की विपक्ष नेता आतिशी ने अनुचित टिप्पणी की... हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं... इस मामले पर चर्चा के बाद हम कल निंदा प्रस्ताव भी पेश करेंगे।