अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे UPSC अभ्यर्थी, एक और मौके की कर रहे मांग

By अंकित सिंह | Nov 29, 2021

दिल्ली के जंतर मंतर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा के अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलनकारी छात्र एक और मौका देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें एक अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता है क्योंकि उनकी तैयारी COVID-19 के कारण प्रभावित हुई थी। UPSC के उम्मीदवार अभिषेक आनंद सिन्हा ने कहा कि हम 2020 के अंतिम प्रयासकर्ता हैं और उन लोगों की श्रेणी में आते हैं जो COVID और डिजिटल डिवाइड जैसे कारकों के कारण तैयारी की कमी के कारण परीक्षा नहीं दे सके। आंदोलन में शामिल लगभग ज्यादातर अभ्यर्थियों का कहना है कि कोरोना के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हुई थी और इसी वजह से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे ही एक छात्र ने दावा किया कि वह काफी दिनों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और 2020 में उसका अंतिम प्रयास था। हालांकि कोविड-19 हमारी के कारण उसके पिता के निधन हो गई और वह परीक्षा देने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं था। जब परिणाम घोषित किया गया तो वह योग्य नहीं पाया गया। ऐसे में सरकार हमें एक और मौका दें। 

प्रमुख खबरें

Congress और CPI(M) बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे, टीएमसी मजबूती से लड़ेगी : Mamata Banerjee

Tesla के मालिक Elon Musk अचानक चीन पहुंचे, प्रधानमंत्री Li Qiang से की मुलाकात

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप