UPSC सिविल सर्विस प्री and UGC NET exam एक ही दिन, क्या बदली जाएगी डेट

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 23, 2024

UGC NET exam के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुकी है, इसके साथ ही एग्जाम की तारीख भी सामने आ गई है, लेकिन उम्मीदवारों के लिए ये डेट एक समस्या भी लेकर आई है। दरअसल, 20 अप्रैल 2024 को एनटीए ने 16 जून 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा तिथि की घोषणा की, जो सीधे तौर पर एक अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा, सिविल सेवा और भारतीय वन सेवाओं के लिए यूपीएससी भर्ती प्री 2024 से टकराती है। यूपीएससी ने 19 अप्रैल 2024 को यूपीएससी के तहत सभी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित किया। चूंकि यूपीएससी परीक्षा कैलेंडर पहले ही एक बार संशोधित किया जा चुका है, इसलिए संभावना अधिक है कि यूपीएससी परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं करेगा।

 यूपीएससी और यूजीसी नेट एग्जाम का टकराव उम्मीदवारों पर क्या प्रभाव पड़ेगा है?

चूंकि कई यूपीएससी उम्मीदवार हर साल यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भी उपस्थित होते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा को चुनने और दूसरी परीक्षा में बैठने का अवसर छोड़ने का कठिन विकल्प चुनना पड़ सकता है। यूपीएससी और यूजीसी नेट परीक्षाएं कठिन और उच्च स्तरीय दोनों परीक्षाएं हैं। इसलिए, यूपीएससी अभ्यर्थी अक्सर अपने अवसरों का दायरा बढ़ाने के लिए एक साथ यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करते हैं।

क्या यूजीसी नेट परीक्षा तिथि स्थगित करेगी?

जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, यूपीएससी पहले ही अपने परीक्षा कैलेंडर को एक बार संशोधित कर चुका है, इसलिए, यह संभावना नहीं है कि वे परीक्षा तिथियों को दोबारा संशोधित करेंगे। इसलिए, यह अनुमान है कि एनटीए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं में बैठने का अवसर प्रदान करने के लिए परीक्षा तिथि को स्थगित करने का निर्णय ले सकता है।

प्रमुख खबरें

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बोले जेपी नड्डा, चमड़ी के आधार पर भारत को बांटने की बात कर रहे राहुल के सिपहसालार

इस कारण मुंबई इंडियंस IPL 2024 में रही फ्लॉप, अब MI मैनेजमेंट ले सकता है बड़ा फैसला

Akshaya Tritiya 2024: तप, शक्ति एवं मंगल का पर्व है अक्षय तृतीया

Gyan Ganga: संत या गुरुजनों के विरुद्ध ही संदेह है तो ईश्वर के प्रति मन पावन हो ही नहीं सकता