UPSC Geo-Scientist Admit Card: इंतजार खत्म! Prelims परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें Download

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 31, 2026

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए। जिन लोगों ने (UPSC Geo Scientist) की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अब वो लोग आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


कब होगी परीक्षा?


संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 08 फरवरी 2026 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर-1 विषय से 100 अंकों के प्रश्न और पेपर-2 300 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 


कैसे करें डाउनलोड करें प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड


 - सबसे पहले आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।


 - अब वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें।


 - फिर  'UPSC Geo Scientist Admit Card 2026' लिंक पर क्लिक करें।


 - अब लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।


 - आखिर में इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।


इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ को जरुर साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा का समय और तिथि की जानकारी को अच्छे से चेक कर लें। 

प्रमुख खबरें

Winter Weight Gain से हैं परेशान? आपकी ये 5 Lifestyle Mistakes हो सकती हैं असली वजह.

Budget Session से पहले Ajit Pawar की मां से मिलीं सुप्रिया, भावुक मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना

India-Arab संबंधों को मिलेगी नई दिशा, विदेश मंत्रियों की मीटिंग के लिए Delhi पहुंचे Oman के FM

विदेश मंत्री S. Jaishankar ने Nauru को दी बधाई, Indo-Pacific में दोस्ती मजबूत करने का किया वादा