उर्जित पटेल कानपुर में करेंगे केंद्रीय बोर्ड की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2016

कानपुर। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल 20 अक्टूबर को यहां रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में भाग लेंगे। वह बैठक में भाग लेने के लिये कल 19 अक्तूबर को यहां आएंगे। यह कानपुर के लिये पहला मौका है जब कोई गर्वनर यहां केंद्रीय बोर्ड की बैठक करेंगे।

 

रिजर्व बैंक कानपुर के प्रबंधक कार्मिक (पर्सनल मैनेजर) दीपेश तिवारी ने आज यहां बताया कि गर्वनर पटेल 19 अक्टूबर की शाम को कानपुर पहुचेंगे। वह उत्तर प्रदेश के व्यापारियों, तकनीकीविदों के साथ रात्रि भोजन करेंगे। उसके बाद 20 अक्टूबर को वह केंद्रीय बोर्ड की बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि गर्वनर मीडिया से बात करेंगे या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन अभी तक जो गर्वनर पटेल का कार्यक्रम आया है उसमें मीडिया से बात करने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। रिजर्व बैंक के गर्वनर के कानपुर आने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। पटेल पहले लखनऊ आयेंगे फिर वहां से वह सड़क मार्ग से कानपुर पहुंचेंगे।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!