अमेरिका ने Ukraine के लिए नये सहायता पैकेज की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2023

अमेरिका ने यूक्रेन के लिएदीर्घकालिक सुरक्षा सहायता के एक नये पैकेज की शुक्रवार को घोषणा की। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज एक साल पूरा हो गया है। अमेरिका ने इस नये सहायता पैकेज के तहत यूक्रेन को ड्रोन, गोला बारूद और अत्याधुनिक उपकरणों समेत दो अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई। राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल में कीव यात्रा की थी और यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन की प्रतिबद्धता को दोहराया था। बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा था ‘‘अमेरिकी लोग आपके साथ खड़े हैं, और दुनिया आपके साथ खड़ी है।’’

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस सहायता पैकेज के तहत रूस की मानव रहित प्रणालियां और कई प्रकार के ड्रोन का मुकाबला करने वाले हथियार शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि इस सैन्य सहायता के तहत कई प्रकार के ड्रोन दिये जायेंगे जिनमें उन्नत स्विचब्लेड 600 कामिकेज ड्रोन और ‘इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर डिटेक्शन’ उपकरण शामिल हैं। पेंटागन ने हालांकि इस बारे में नहीं बताया कि इस तरह के कितने और सहायता पैकेज दिये जायेंगे।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा