अमेरिका ने सीरिया में किए हवाई हमले, अल-कायदा नेता ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमले किए और ऐसा माना जा रहा है कि इन हमलों में अल-कायदा का एक शीर्ष नेता मारा गया है। पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी विमानों ने इदलिब के निकट सीरिया में सोमवार को अल-कायदा के शीर्ष नेताओं में से एक अबू अल-फराई अल-मसरी उर्फ अहमद सलामाह मबरूक को निशाना बनाया लेकिन पेंटागन ने अभी तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है।

 

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बताया, ‘‘अमेरिकी बलों ने आज सीरिया में इदलिब के निकट एक हवाई हमला करके मिस्र के नागरिक अबू अल-फराई अल-मसरी उर्फ अहमद सलामाह मबरूक को निशाना बनाया जो सीरिया में अल-कायदा के शीर्ष नेताओं में से एक था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘हम अब भी हमले के परिणाम का आकलन कर रहे हैं।’’ कुक ने कहा, ‘‘अगर उसकी मौत की पुष्टि हो जाती है तो अल-कायदा के शीर्ष नेताओं और आतंकवादियों के बीच समन्वय में बाधा उत्पन्न होगी और इसमें कमी आएगी।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना अल-कायदा के अभियानों को बाधा पहुंचाने और इस आतंकी समूह से उत्पन्न खतरे का सामना करने के लिए उसके नेताओं को लगातार निशाना बनाती रहेगी।

 

प्रमुख खबरें

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग

Skin Care: ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट खुल गया, सोने से पहले करो बस ये एक काम