बेशक, मैं पद छोड़ने की नहीं सोच रहा: अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने बुधवार को इन अफवाहों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध खराब होने के चलते पेंटागन में उनके गिने - चुने दिन ही रह गए हैं। मशहूर पॉलीटिकल रिपोर्टर बॉब वुडवर्ड की एक नयी पुस्तक ने ट्रंप और मैटिस के संबंधों को चर्चा में ला दिया है।

वुडवर्ड ने अन्य दावों के साथ यह भी कहा है कि मैटिस ने ट्रंप के फैसलों पर सवाल उठाया और राष्ट्रपति की समझ को 10 या 11 साल के बच्चे जैसा बताया। वहीं, मौजूदा एवं पूर्व अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से न्यूयार्क टाइम्स ने शनिवार को एक खबर प्रकाशित की थी और मैटिस के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने का जिक्र किया था क्योंकि ट्रंप अपने इर्द - गिर्द अत्यधिक वफादार और ‘‘हां में हां मिलाने वाले लोग’’ चाहते हैं।

 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास