दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर जाएंगे अमेरिकी रक्षामंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

बीजिंग। अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस अमेरिका के प्रमुख पूर्वी एशियाई सहयोगियों- दक्षिण कोरिया और जापान को आश्वस्त करने को लेकर दोनों देशों की यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दक्षिण कोरिया में हो रहे संयुक्त सैन्य अभ्यासों को निलंबित करने के एकतरफा फैसले के बाद क्षेत्र को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पर चिंता गहराने लगी थी।

इसी के मद्देनजर मैटिस दक्षिण कोरिया और जापान को आश्वस्त करना चाहते हैं। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन द्वारा अपने परमाणु हथियारों को सौंपे जाने की दिशा में आगे बढ़ने के बाद ट्रंप ने उन्हें एक “ प्रतिभाशाली व्यक्ति ” बताया था। ।

मैटिस चीन के अपने दो दिवसीय दौरे को खत्म करने के बाद आज दोपहर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होंगे। शीर्ष कोरियाई नेताओं से चर्चा करने के बाद जापानी अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए वह आज रात में ही जापान रवाना होंगे।

 

दोनों ही देशों के अमेरिका के साथ सुरक्षा संबंध हैं जिन्हें एक समझौते के तहत गारंटी प्राप्त है लेकिन किम जोंग उन के साथ वार्ता को लेकर ट्रंप के बार - बार बदलते रुख के बाद इनमें अंसतुलन पैदा हो गया है। 

 

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!