अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने बताया कब पटरी पर लौटेगी देश की अर्थव्यवस्था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

 वाशिंगटन।अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने रविवार को कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन इसके इन गर्मियों के आखिर तक फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है।इस दौरान अमेरिका के राज्यों में मई और जून में कामकाज शुरू होने की उम्मीद है। म्नुचिन ने फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम मई और जून में अर्थव्यवस्था को खोलने जा रहे हैं।आप देखेंगे कि इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितंबर में अर्थव्यवस्था वास्तव में फिर से पटरी पर लौटने लगेगी।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच म्यूचुअल फंड्स के लिए RBI ने दिए 50 हजार करोड़

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने अर्थव्यवस्था में अप्रत्याशित वित्तीय राहत उपाय किये हैं।‘‘आप देखेंगे कि अरबों डालर अर्थव्यवस्था में आयेंगे और मेरा मानना है कि इसका उल्लेखनीय असर होगा।’’ कोरोना वायरस महामारी का अमेरिका पर गंभीर असर हुआ है। पिछले दो महीनों के दौरान इस महामारी से अमेरिका में 54 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और नौ लाख से अधिक इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई।अमेरिका की 33 करोड़ की आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक लोग घरों में बंद हैं।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार