ईरान के लिए वॉर मशीन निकाल ली, 90 F-35 फाइटर जेट लेकर हमला करने उतरा अमेरिका

By अभिनय आकाश | Jan 16, 2026

ईरान के 280 से ज्यादा शहर जल रहे हैं। सड़कों पर कोहराम मचा है और अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। और सबसे बड़ी बात ईरान की सरकार अब सीधे अमेरिका के निशाने पर आ चुकी है। पहले सिर्फ अमेरिका ने धमकी दी थी। लेकिन अब पेंटागन के एक आदेश ने पूरी दुनिया के कान खड़े कर दिए हैं क्योंकि अमेरिका ने अपने सबसे खूंखार शिकारी यूएसएस अब्राहम लिंकन को ईरान की तरफ मोड़ दिया है। सोचिए एक देश अपनी पूरी सेना लगा देता है सरहदों की हिफाजत के लिए। लेकिन अमेरिका का यह एक अकेला जहाज इतनी ताकत रखता है कि वो ईरान जैसे मजबूत देश की मिलिट्री को घुटनों पर ला सकता है। 

इसे भी पढ़ें: खामनेई ने निकाली मिसाइल, पाकिस्तान बनेगा पहला निशाना!

यूएसएस अब्राहम लिंकन अमेरिका की निमित्स क्लास का पांचवा सुपर कैरियर है। सुपर कैरियर शब्द का इस्तेमाल ही तब किया जाता है जब कोई जहाज 1 लाख टन से ज्यादा भारी हो। इसका वजन 144300 टन है। लंबाई करीब 1100 फीट। अगर आप इसे न्यूयॉर्क की किसी इमारत के बगल में खड़ा कर देंगे तो यह वहां के बड़े-बड़े टावर्स को छोटा दिखा देगा।  यह पूरी तरह से परमाणु ऊर्जा यानी न्यूक्लियर पावर्ड है। इसके अंदर दो वेस्टिंग हाउस A4W न्यूक्लियर रिएक्टर्स लगे हैं। इसका मतलब कि इसे कभी तेल भरवाने के लिए रुकना नहीं पड़ता। यह 25 साल तक बिना रुके समंदर में दौड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 56 कि.मी. प्रति घंटा से ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें: भारत-अमेरिका Trade Pact पर सरकार का बड़ा बयान, कहा- 'बहुत जल्द' होगा, पर Time-Limit नहीं

समुद्र के बीचों-बीच इतनी भारी मशीन का इतनी तेजी से चलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस जहाज की सबसे बड़ी खूबी है इसका कैरियर एयर विंग न सीवी। इस जहाज पर एक साथ 90 फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर्स तैनात रह सकते हैं। मतलब सोच लीजिए अगर अमेरिका चाहे तो एक साथ 90 एफ 35 फाइटर जेट्स को इस पर लेकर चल सकता है। दुनिया के कई देशों की पूरी वायुसेना में भी 90 आधुनिक फाइटर जेट्स नहीं होते। एफ 35C यह दुनिया का सबसे एडवांस स्टेल फाइटर जेट है। दुश्मन का रडार इसे देख नहीं पाता और यह चुपके से हमला करके निकल सकता है। 

प्रमुख खबरें

हमने युवाओं को खुला आसमान दिया, Startup India के 10 साल पूरे होने पर PM Modi ने गिनाईं उपलब्धियां

BMC Results Live: BJP-शिंदे गठबंधन ने पार किया बहुमत का जादुई आंकड़ा, बड़ी जीत की ओर महायुति

दुनिया की सुस्त पड़ती रफ्तार को सहारा देगा भारत, IMF का दावा- वैश्विक विकास का सबसे मज़बूत इंजन है भारतीय अर्थव्यवस्था

गणतंत्र दिवस से पहले पाक की नई ड्रोन साजिश, भारतीय डिफेंस की जासूसी कर रहे छोटे जासूस, सेना प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी